“ब्रेन बूस्ट”
सिरप और कॅप्सूल
शक्तिशाली स्मृति वर्धक और मस्तिष्क टॉनिक
आजकाल के युग मै ज्यादातर लोग स्मार्टफोन के अडीक्टेड हुए है| इस के वजह से ज्यादातर लोगोकी और बच्चोकि दिमागी हालत कम हो रही है| जरासीभी मुसिबत आये हरकोई गुगल सर्च करता है| इस से हमारा दिमाग काम नही करता और भागादोडी के इस दुनिया मै सब को आगे बढने कि पडी रहती है,इस के कारण मनुष्य अपने सेहत पर ध्यान नही दे रहा|इस लिए उनकी दिमागी हालत, स्मरणशक्ती पर प्रभाव पडता है | परीक्षा की तैयारी के दौरान ज्यादातर बच्चे तनाव की स्थिति में आ जाते हैं। इसका सीधा प्रभाव उनकी याददाश्त पर पड़ता है।
स्मरणशक्ती एवं बुध्दी के कमी के कारण :-
अत्याधिक मानसिक परिश्रम, मानसिक थकान
पाचन संस्थान कि गडबडी
शारीरिक दुर्बलता
मानसिक दुर्बलता
टाईफाईड
पैदाइशी दिमाग कि कमजोरी
लम्बी बिमारी के बाद याददाश्त मै कमी आना
रक्तहिनता आदि करणो से स्मरण शक्ती काम हो जाती है|
स्मरणशक्ती कमी के लक्षण :-
हर चीज को भूल जाना
याद करने पर भी याद न आना
पडा हुआ भूल जाना
परिचित वक्ती न पहचान पाना आदि इस रोग के लक्षण है
उपद्रव :-
इस रोग के परिणामस्वरूप व्यक्ती को मन मै क्लेश अनुभव होता है | चक्कर आना,दिमाग का खाली होना , एकाग्रता नष्ट होना , खुदपरविश्वास न करना इस वजह से व्यक्ती कि मानसिक तणाव आता है उसका असर ब्रेन पे पडता है और व्यक्ती कि स्मरणशक्ती कम होती जाती है|
आयुर्वेद के अनुसार ब्रेन बूस्ट का इस्तमाल करनेसे पित्तनाशक, मजबूत याददाश्त, शरीर मै ठंडक देने के साथ शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। कफ को दूर करने के अलावा यह खून को साफ कर त्वचा संबंधी रोगों में भी फायदेमंद है। मानसिक रोगों के लिए लाभदायक होता है। हृदय की दुर्बलता में इसका प्रयोग अति उत्तम है।
ब्रेन बूस्ट के फायदे
- तनाव मै राहत
- बेचैनी दूर करे
- तेज याददाश्त
- मजबूत दिमाग
- अनिन्द्रा (निंद न आना)
इन सभी बिमारी मै ब्रेन बूस्ट फायदेमंद होता है| ब्रेन बूस्ट रोजाना लेनेसे दिमाग होजाये तेज, कमजोर याददाश्त हो जाये ठिक और साथही शाररीक अंदरी बिमारी को भी करे ठिक|इसे सभी ले सकते है|इस मै सभी आयुर्वेदिक जडी बुटीया मिलाई है|जिस से हमे कोई साईड एफ्फेक्ट्स नही होंगे
इस लिए आज हि ऑर्डेर करे ब्रेन बूस्ट सिरप और कॅप्सूल
अधिक जानकारी के और ऑर्डेर करने के लिए नीचे दिये नंबर पार संपर्क करे
9920932854